
क्रिसमस कार्निवल में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीता दिल
- By डेस्क --
- 21 December 2022 --
गुरुग्राम, संवाददाता : केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल जूनियर के बच्चों ने आयोजित विंटर कार्निवल में रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अदिति आनंद, एसएपी में सीनियर कम्युनिकेशन विशेषज्ञ, शक्ति खन्ना, सामाजिक उद्यमी और स्किल्स एंड यू की सीईओ श्रीमती चारु बजाज मौजूद थी। छात्रों ने अफ्रीकी, हवाईयन, स्पेनिश, जापानी और मैक्सिकन गाने और कुछ क्रिसमस कैरोल पर अपने पैर थिरकाए।छात्रों ने दर्शकों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों के क्रिसमस सेलिब्रेशन को वर्ल्ड टूर के माध्यम से दिखाया।
बच्चों द्वार प्रस्तुत कार्यक्रमों में मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए संदेश भी शामिल था। पुरे स्कूल को क्रिसमस थीम के हिसाब से सजाया गया था। बच्चों ने ईसा मसीह के जीवन की कुछ झलकियां नाटक के रूप में प्रस्तुत की। इसी तरह अलग अलग खेलों के स्टॉल लगाए गए जैसे- सांता चैलेंज, स्नेक एंड लैडर, पोक ए ट्री, फाइंडिंग द मैजिकल कीज, पाइरेट एंड द ट्रेजर बॉल, चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री, फाइंडिंग द मैजिक नंबर आदि। बच्चों के लिए सेल्फी कॉर्नर और टैटू मेकिंग आकर्षित केंद्र बना।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने बच्चों के इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भविष्य में और भी अच्छे अच्छे प्रोग्राम देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बलदेव राज कामराह , हर्ष वी कामराह ,सीईओ श्री अंशुमान कामराह , स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।
..................