डिफलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पहलवाल सुमित का उनके प्रशंसकों और अखाड़े के पहलवानों ने मनाया जन्मदिन

नई दिल्ली, संवाददाता: डिफलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान सुमित दहिया का जन्मदिन उनके प्रशंसकों और अखाड़े के पहलवानों ने शानदार तरीके से मनाया। सुमित मौजूदा समय में डिफलंपिक के स्टार पहलवान हैं और देश को उनसे बड़ी अंतरराष्टीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने की उम्मीदें ज्यादा हैं। सुमित अभी दिल्ली में विरेंद्र स्पोटर्स अकादमी द्वारा संचालित विरेंद्र अखाड़े में अभ्यास करते हैं। पहले सुमित के घरवालों ने उनका जन्मदिन मनाया और उनका कैक काटा। सुमित के चाचा ने कहा कि सुमित ने देश का नाम रोशन किया और आगे भी वह नाम रोशन करेगा। वह अभी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। हमने अपने गांव के कुछ लोगों के साथ उनका जन्मदिन मनाया। वहीं, विरेंद्र अखाड़े के पहलवानों ने अखाड़े में रात को सुमित का कैक काटा और इसका जश्न मनाया। सुमित ने कहा कि मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं जो सभी ने जन्मदिन मनाया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतना प्यार मिलेगा। मैं और मेहनत करूंगा ताकि अखाड़ और देश का नाम रोशन कर सकूं।

LEAVE A COMMENT