नेशनल हाईवे पर हुड़दंग करने वाले एक यू-ट्यूबर को किया गिरफ्तार : एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा

योगेश शर्मा, नई दिल्ली। नेशनल हाईवे नंबर 24 पर अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान कारों का काफिला लेकर हुड़दंग करने वाले एक एक यू-ट्यूबर को पांडव नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने यह जानकारी दी। एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दीक्षित के पिता दिल्ली पुलिस में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी का वीडियो वायरल होने के बाद पांडव नगर थाना पुलिस ने इसका संज्ञान लिया था। वीडियो में आरोपी अपने साथियों के साथ कई कारों से नेशनल हाइवे पर चलते हुए खिड़की पर बैठेने, सनरूफ से बाहर निकले, नाचने, गाने की हरकत कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, हाइवे पर किसी व्यक्ति को संकट और बाधा पहुंचाने के अलावा मोटर अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद एक टीम गठित की गई जिसमें सब इंस्टपेक्टर शुभम सैनी, कांस्टेबल अक्षय, कांस्टेबल संदीप शामिल थे और इस टीम की अगुवाई पांडव नगर के एसएचओ अरुण कुमार कर रहे थे। एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने बताया कि यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ युवा कार को नेशनल हाईवे 24 पर लापरवाही से कार चलाते हुए देखा गया था। पांडव नगर थाना पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। जांच करने पर पता चला कि वीडियो 16 नवंबर 2022 का है। उसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान शुरू की। पता चला कि वीडियो में जिस युवक को प्राथमिकता दी गई है, वह शकरपुर निवासी यू-ट्यूबर प्रिंस दीक्षित है। 


LEAVE A COMMENT