श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी सभा यमुनापार दिल्ली ने मनाया होली मंगल मिलन समारोह

योगेश शर्मा, नई दिल्ली। श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी सभा यमुनापार दिल्ली ने होली मंगल मिलन समारोह मनाया। प्रथम सत्र में विवाह योग्य युवक-युवतियो का वैवाहिक परिचय मिलन आयोजित किया जिसमें दिल्ली के बाहर से भी सैकड़ों लोग आए और आपस मे रिश्ते तय किये। कार्यक्रम की विशेषता  रही कि विवाह योग्य बच्चों ने स्वयं मंच पर आकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर वार्ष्णेय समाज की पत्रिका "वैवाहिकी 2023" का भी लोकार्पण सीए उमेश वार्ष्णेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के संस्थापक, वरिष्ठ समाज सेवी व वार्ष्णेय समाज की अनेक संस्थाओं के मार्गदर्शक जयपाल गुप्ता व डॉ एकता वार्ष्णेय (आईआरएस) ने पुष्पवर्षा के बीच किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में होली मंगल मिलन समारोह की शुरुआत प्रीति गुप्ता निगम पार्षद घोंडा द्वारा की गई। रंगारंग कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र गुप्ता व अशोक गुप्ता (मैजिक टीवी) की उपस्थिति में भव्य तरीके से हुई। इस अवसर पर समाज मे अभूतपूर्व योगदान के लिए सजातीय बंधुओं को "वार्ष्णेय रत्न" एवं "अक्रूर रत्न" से भी सम्मानित किया गया। अंत मे चेयरमैन अनुराग वार्ष्णेय, प्रधान राकेश गुप्ता साई, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक गुप्ता व सुरेश गुप्ता, महामंत्री राकेश वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष कुश वार्ष्णेय, संयोजक चंद्रकांत वार्ष्णेय ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया व अगले वर्ष कार्यक्रम को ज़्यादा धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A COMMENT