
सचिव अजय और एसएसबी महानिदेशक कुमार राजेश ने लांच किया हैकाथॉन
- By डेस्क --
- 29 December 2021 --
योगेश शर्मा, नई दिल्ली : सशस्त्र सीमा बल और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सीमा प्रबंधन के लिए कम लागत वाले स्वदेशी समाधान विकसित करने के उद्देश्य से हैकाथॉन दृष्टि शुरू किया। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी, एसएसबी के महानिदेशक कुमार राजेश चन्द्रा, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में हैकाथॉन को दिल्ली में एसएसजी के मुख्यालाय में लांच किया। हैकथॉन में भाग लेने के लिए स्टार्टअप्स, एम.एस.एम.ई के व्यक्तिगत नव-प्रवर्तनकर्ताओं और अनुसंधान पेशेवरों को आमंत्रित किया गया है, चयनित आवेदकों को सशस्त्र सीमा बल के साथ अत्याधुनिक आंतरिक सुरक्षा प्रौद्योगिकियों को बनाने और विकसित करने के अवसरों के साथ-साथ अपने नवाचारों को विकसित करने का मौका मिलेगा।
#ssbnews
..........................