
आदेश संग बबीता ने किया कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन
- By डेस्क --
- 17 January 2021 --
नई दिल्ली, एनएसडी संवाददाता : दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और प्रीत विहार से भाजपा की निगम पार्षद बबीता खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ पर शान्ति मुकुंद अस्पताल में दिल्ली के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया और लोगों के बीच मिठाई बांटी। आदेश गुप्ता ने कहा कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। यह वैक्सीन कोरोना वारियर्स को निशुल्क लगाई जाएगी। वहीं, बबीता ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने कोविड वैक्सीन दिल्ली में निशुल्क लगाने की शुरुआत की है। लोगों की भलाई का काम भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते आए हैं। इसके अलावा मैं प्रीत विहार मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करती हूं जिन्होंने अपना उपयोगी समय निकालकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता, मंडल महामंत्री वैभव मेहरा, और विशाल अरोड़ा भी मौजूद रहें।
......................